नारनौल में स्टेडियम के पास मिला 60 वर्षीय बुजुर्ग का शव
नारनौल में स्टेडियम के पास मिला 60 वर्षीय बुजुर्ग का शव


नारनाैल, 1 अक्टूबर (हि.स.)। नारनौल में बुधवार को स्टेडियम के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला है। मृतक की पहचान गांधी कॉलोनी निवासी 60 वर्षीय हंसराज के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए शहर के नागरिक अस्पताल में भिजवाया। पुलिस को मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नारनौल के स्टेडियम के पास बने श्मशान घाट के नजदीक बुधवार सुबह एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। मृतक की पहचान गांधी कॉलोनी निवासी 60 वर्षीय हंसराज के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। सुसाइड नोट में लिखा है कि उसने अपनी मर्जी से आत्महत्या की है और इसमें उसके परिवार या किसी अन्य व्यक्ति का कोई दोष नहीं है। उसने पुलिस से परिवार के सदस्यों के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने का अनुरोध किया है। पुलिस को संदेह है कि व्यक्ति ने कोई जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए शहर के नागरिक अस्पताल में भेज दिया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला