तकनीकी विवि के विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक दौरा
तकनीकी विवि के विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक दौरा


हमीरपुर, 01 अक्टूबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के विद्यार्थियों ने बेबो टेक्नोलॉजीज चंडीगढ़ का औद्योगिक दौरा किया। औद्योगिक भ्रमण में बीटेक सातवें सेमेस्टर और एमसीए तीसरे सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान विद्यार्थियों ने चंडीगढ़ स्थित प्रतिष्ठित कंपनी बेबो टेक्नोलॉजीज का औद्योगिक दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य छात्रों को तकनीकी उद्योग के व्यावहारिक कामकाज और कॉर्पाेरेट संस्कृति से अवगत कराना होता है। इस दौरे में विद्यार्थियों के के साथ प्रशिक्षण और प्लेसमेंट अधिकारी अनामिका रांगड़ा और कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग की प्राध्यापक शिवानी राणा भी मौजूद थीं।

यह दौरा छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अनुभव रहा, जहां उन्हें अपनी पढ़ाई को वास्तविक दुनिया के अनुप्रयोगों से जोड़ने का अवसर मिला। छात्रों को सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, क्वालिटी एश्योरेंस और क्लाइंट रिलेशनशिप जैसे विभिन्न विभागों के बारे में जानने का मौका मिला। बेबो टेक्नोलॉजीज के विशेषज्ञों ने छात्रों को नवीनतम तकनीकों जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, क्लाउड कंप्यूटिंग और डेटा साइंस पर चल रही परियोजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने छात्रों के सवालों के जवाब दिए और उन्हें बताया कि ये तकनीक कैसे वास्तविक समस्याओं को हल करने में मदद करती हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला