Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-गुरुग्राम में चलती स्कॉर्पियो से फोड़े पटाखे
गुरुग्राम, 1 अक्टूबर (हि.स.)। यहां फिर से एक चलती कार से पटाखे छोडऩे की घटना सामने आई है। चलती कार में पटाखे फोडक़र सडक़ सुरक्षा के नियमों को धत्ता बताने वाले ये युवा दूसरे वाहन चालकों के लिए भी परेशान का कारण बने। उन्होंने स्कॉर्पियो की छत से स्काई शॉट भी चलाए।
जानकारी के अनुसार द्वारका एक्सप्रेस-वे पर काले रंग की स्कॉर्पियो की छत से युवकों ने पटाखे छुड़ाए। दूसरी क्रेटा कार की सनरूफ से निकलकर एक युवक ने उसकी वीडियो बनाई। किसी व्यक्ति ने इस घटनाक्रम को मोबाइल से रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर भी डाला। बताया जा रहा है कि पुलिस अभी उनको तलाश नहीं कर पाई है। जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें यह साफ नजर आर हा है कि युवक स्कॉर्पियो की छत पर स्काई शॉट पटाखे छुड़ा रहे थे। थोड़ी-थोड़ी देर में पटाखे आसमान की तरफ फूट रहे थे। इस पूरी घटना का वीडियो ट्वीटर पर गुरुग्राम पुलिस को भेजा गया। जिसमें यूजर ने पुलिस को इन पर कार्रवाई करने के लिए कहा। शिकायतकर्ता ने क्रेटा गाड़ी का नंबर भी पुलिस को दिया है। यह गाड़ी दिल्ली के नंबर की है। पुलिस समाचार लिखे जाने तक आरोपियों की तलाश नहीं कर पाई थी। द्वारका एक्सप्रेस-वे थाना पुलिस ने ऐसी किसी घटना की जानकारी होने से भी मना किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर