Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
संस्थान के सह निदेशक ने दिया अक्टूबर के प्रशिक्षणों का ब्यौराहिसार, 1 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय स्थित सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी, प्रशिक्षण एवं शिक्षा संस्थान में अक्तूबर मास के दौरान विभिन्न प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे। ये प्रशिक्षण शिविर स्वरोजगार की दिशा में अहम साबित हो सकते हैं। संस्थान के सह-निदेशक (प्रशिक्षण) डॉ.अशोक कुमार गोदारा ने बुधवार काे बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज के मार्गदर्शन में समय-समय पर विभिन्न विषयों से संबंधित प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में 3 से 9 अक्तूबर तक मधुमक्खी पालन, 13 से 17 अक्तूबर तक डेयरी फार्मिंग, 15 से 17 अक्तूबर तक मशरूम उत्पादन तकनीक, 27 से 29 अक्तूबर तक बेकरी और 29 से 31 अक्तूबर तक संरक्षित खेती पर प्रशिक्षण आयोजित किए जांएगे। इस प्रशिक्षण में देश/ प्रदेश से किसी भी शैक्षणिक स्तर, आयु और वर्ग की इच्छुक महिला या पुरुष उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। यह प्रशिक्षण बिल्कुल निशुल्क है। प्रशिक्षण में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय की तरफ से प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। प्रशिक्षण के इच्छुक युवक और युवतियां पंजीकरण के लिए संस्थान में प्रशिक्षण शुरू होने वाले दिन ही सुबह 9 बजे पहुंच कर अपना पंजीकरण करवा कर प्रशिक्षण में भाग ले सकते हैं। प्रशिक्षण का समय सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा। यह संस्थान विश्वविद्यालय के गेट नंबर 3 लुदास रोड पर स्थित है। प्रशिक्षण पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान उम्मीदवार को एक फोटो और आधार कार्ड की फोटो कॉपी देनी होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर