Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शिमला, 01 अक्टूबर (हि.स.)। भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक राकेश जमवाल ने कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में एचआरटीसी और पर्यटन निगम की खराब स्थिति के लिए भाजपा नहीं, बल्कि कांग्रेस पूरी तरह जिम्मेदार है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लगातार भाजपा पर आरोप लगाकर जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि हकीकत यह है कि कांग्रेस की सरकार बने हुए तीन साल हो चुके हैं, लेकिन अब तक अपने वादों पर अमल नहीं हुआ है।
जमवाल ने बुधवार को एक बयान में कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम, जो राज्य का दूसरा सबसे बड़ा सार्वजनिक उपक्रम है, लगातार घाटे में जा रहा है। वर्ष 2023-24 में निगम का घाटा 2119 करोड़ रुपये था, जो 2024-25 में बढ़कर 2200 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है। सरकार ने कई बार किराये में वृद्धि कर जनता पर बोझ डाला, लेकिन इसके बावजूद घाटा कम होने की बजाय लगातार बढ़ता ही गया। एचआरटीसी के पास इस समय 3196 बसें हैं, जो 3871 रूटों पर चल रही हैं। फरवरी 2024 में एचआरटीसी निदेशक मंडल की सिफारिश पर न्यूनतम किराया 10 रुपये तक बढ़ाने का निर्णय भी कैबिनेट के समक्ष रखा गया, लेकिन इससे भी स्थिति में सुधार नहीं आया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा