Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत की बहुचर्चित फिल्म 'इमरजेंसी' ने रिलीज होने के छठे दिन महज 85 लाख रुपये का कारोबार किया है। फिल्म 'इमरजेसी' ने ओपनिंग डे पर 2.5 करोड़ की कमाई की थी। दूसरे दिन 3.6 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 4.25 करोड़ रुपये, चौथे दिन 1.05 करोड़ रुपये, पांचवें दिन फिल्म ने 1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसी के साथ फिल्म की 6 दिनों की कुल कमाई अब 13.25 करोड़ हो गई है।
कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही विवाद से घिरी रही है। अब इस फिल्म को बांग्लादेश में बैन कर दिया गया है। इस फिल्म को पंजाब में भी बैन करने की मांग हो रही थी। इस फिल्म की कहानी पर कांग्रेस ने भी आपत्ति जताई है। फिल्म में कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और सतीश कौशिक सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। इस मूवी में कंगना रनौत ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। फिल्म में कंगना रनौत की एक्टिंग की जमकर तारीफ की है।----------------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे