Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 12 नवंबर (हि.स.) । वरिष्ठ सीपीएम नेता विमान बोस को सोमवार रात अचानक तेज बुखार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के एक अधिकारी के अनुसार उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टर मंगलवार को जांच करेंगे कि बुखार का कारण कोई संक्रमण तो नहीं है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विमान बोस दक्षिण दिनाजपुर में पार्टी कार्यक्रम के बाद वापस लौट रहे थे, तभी उनकी तबीयत खराब होने लगी। सोमवार सुबह जब वह सियालदह स्टेशन पर उतरे, तब तक उनकी हालत बिगड़ चुकी थी। सीपीएम के पूर्व राज्य सचिव सूर्यकांत मिश्रा, जो खुद एक चिकित्सक हैं, ने अलीमुद्दीन स्ट्रीट पर उनसे मुलाकात की। शाम तक बुखार न उतरने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने का निर्णय लिया गया। बताया जा रहा है कि शुरुआत में विमान बोस अस्पताल जाने को तैयार नहीं थे और अलीमुद्दीन स्ट्रीट के पार्टी दफ्तर में ही इलाज करवाना चाहते थे। लेकिन काफी समझाने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां सीपीएम के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम और अन्य नेता उनसे मिलने पहुंचे।
सीपीएम नेता सलीम ने मंगलवार को जानकारी दी कि विमान बोस का बुखार कम नहीं हो रहा था, इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। मंगलवार को डॉक्टरों की टीम उनकी जांच की है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, मंगलवार सुबह विमान बोस ने चाय पी और अखबार पढ़ा। इसके बाद हल्का नाश्ता भी किया, जिससे उनकी स्वास्थ्य स्थिति में सुधार के संकेत मिल रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर