रंगोली बनाकर लोगों को मतदान के लिए किया गया जागरूक
खूंटी, 21 अक्टूबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले में प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को खूंटी जिले के सभी छह प्रखंड कार्यालयों और अन्य स्थानों पर
रंगोली बनाकर लोगों को मतदान के लिए किया गया जागरूक


खूंटी, 21 अक्टूबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले में प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं।

इसी कड़ी में सोमवार को खूंटी जिले के सभी छह प्रखंड कार्यालयों और अन्य स्थानों पर सहिया समेत अन्य लोगों द्वारा रंगोली के माध्यम से क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान एक से बढ़कर एक रंगोली बनाकर आमजनों को खूंटी और तोरपा विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को होनेवाले मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ हीं मतदान की विशेषता बताते हुए सभी को मतदाता प्रतिज्ञा दिलाई गई और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा