डिप्टी कमिश्नर ने मिनी सचिवालय शोपियां से पांच दिनों के ट्रेकिंग अभियान के लिए लड़कों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
शोपियां 21 अक्टूबर (हि.स.)। शोपियां के डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद शाहिद सलीम डार ने सोमवार को शोपियां जिले के लड़कों को मिनी सचिवालय शोपियां से पांच दिनों के ट्रेकिंग अभियान के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय शोपियां द्वारा
डिप्टी कमिश्नर ने मिनी सचिवालय शोपियां से पांच दिनों के ट्रेकिंग अभियान के लिए लड़कों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया


शोपियां 21 अक्टूबर (हि.स.)। शोपियां के डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद शाहिद सलीम डार ने सोमवार को शोपियां जिले के लड़कों को मिनी सचिवालय शोपियां से पांच दिनों के ट्रेकिंग अभियान के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय शोपियां द्वारा आयोजित ट्रेकिंग कैंप का उद्देश्य साहसिक खेलों और युवा विकास को बढ़ावा देना है। उक्त कार्यक्रम में जिले के विभिन्न उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के 78 लड़के भाग लेंगे।

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डीसी ने युवाओं में टीम वर्क, अनुशासन और शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देने में इस तरह की पहल के महत्व पर जोर दिया। इस अवसर पर डीवाईएसएसओ शोपियां ने ट्रेकिंग रूट, सुरक्षा उपायों और कैंप के लिए नियोजित गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।

झंडा-उड़ान समारोह में जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी और जिला समाज कल्याण अधिकारी, अन्य गणमान्य अधिकारी और ट्रेकिंग प्रतिभागी शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी