Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलामू, 21 अक्टूबर (हि.स.)। समाहरणालय में नामांकन से पहले पांकी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार डॉ. शशिभूषण मेहता ने सोमवार को रैली निकाली। नीलाम्बर-पीताम्बरपुर-लेस्लीगंज स्थित मौर्य फार्म हाउस से रैली निकाली गयी। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता विभिन्न वाहनों से रैली में शामिल हुए। जमकर नारेबाजी की गयी। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रांची के सांसद एवं रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने भाग लिया।
रैली को संबोधित करते हुए पांकी विधायक ने कहा कि पांकी विधानसभा क्षेत्र का अभी भी समुचित विकास नहीं हो पाया है। जनता उन्हें एक बार फिर से मौका दे, ताकि तमाम अधूरे कार्यों को पूरा किया जा सके। विधायक ने कहा कि इस बार चुनाव जितने पर उनकी पूरी कोशिश होगी कि वे लोगों की पूरी उम्मदों पर खरा उतरें।
विधायक ने पार्टी के केन्द्रीय एवं प्रदेश के नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस विश्वास के साथ उन्हें दोबारा पार्टी का टिकट दिया गया है, उस पर वे खरा उतरेंगे। आजादी के बाद पांकी विधानसभा क्षेत्र में कमल का फूल खिलाया था और ऐतिहासिक जीत हासिल की थी, इस बार भी उसी परंपरा को दोहरायेंगे। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने हर वर्ग को धोखा दिया है। युवाओं को ठगा गया है। इस सरकार से हर तबका त्रस्त है और बदलावा चाहता है। इसकी का फायदा उठाकर पांकी सीट एनडीए की झोली में डालने का प्रयास किया जायेगा।
इस मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष अमित तिवारी, समाजसेवी रामदास साहू, जिला प्रतिनिधि प्रकाश मेहता सहित अन्य कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार