पांकी विधायक शशिभूषण मेहता सहित तीन ने किया नामांकन
पलामू, 21 अक्टूबर (हि.स.)।विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर पलामू जिले में सोमवार को तीसरे दिन तीन नामांकन दाखिल किए गए। तीनों नामांकन पांकी विधानसभा क्षेत्र के लिए दाखिल हुए। डालटनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर एवं हुसैनाबाद सीट से एक भी नामांकन नहीं हुआ। पांकी
नामांकन दाखिल करते पांकी विधायक डा. शशिभूषण मेहता एवं वचन सिंह


पलामू, 21 अक्टूबर (हि.स.)।विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर पलामू जिले में सोमवार को तीसरे दिन तीन नामांकन दाखिल किए गए। तीनों नामांकन पांकी विधानसभा क्षेत्र के लिए दाखिल हुए। डालटनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर एवं हुसैनाबाद सीट से एक भी नामांकन नहीं हुआ। पांकी के निवर्तमान विधायक डा. शशिभूषण मेहता ने पलामू समाहरणालय में निर्वाची पदाधिकारी सह आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कू के समक्ष नामांकन दाखिल किया। उनके अलावा इस सीट से स्वतंत्र अभ्यर्थी वचन सिंह एवं सुमित कुमार ने नामांकन दाखिल किया।

पांकी विधानसभा क्षेत्र के लिए तीसरे दिन पांच नामांकन पत्रों की बिक्री हुुई। नामांकन पत्र खरीदने वालों में कुशवाहा शशिभूषण मेहता, अविनाश रंजन, नितेश कुमार, रितेश कुमार गुप्ता, पंकज कुमार जायसवाल शामिल हैं।

विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 8 लोगों ने नाम निर्देशन पत्र खरीदे, जिनमें मनोज कुमार रवि, चंद्रशेखर उपाध्याय, विनीत कुमार, राजेश मेहता उर्फ राजन मेहता, गीता मेहता, रामचन्द्र चंद्रवंशी (विधायक), सुधीर कुमार, मसरूर अहमद खान शामिल हैं।

डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए 11 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र खरीदे, जिनमें ललन चौधरी, आलोक कुमार चौरसिया, दिनेश कुमार यादव, जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक, रुचिर कुमार तिवारी, मुन्ना कुमार, चन्द्रधन सिंह, अनिकेत, सुनील कुमार पासवान, मुकेश कुमार प्रजापति एवं भूपेंद्र चौधरी शामिल हैं। छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 4 नामांकन पत्र खरीदे गए, जिसमें चन्द्रमा कुमारी, कामेश्वर पासवान, विजय कुमार एवं राजू राम शामिल हैं।

हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए सात नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। नामांकन पत्र खरीदने वालों में राष्ट्रीय समानता दल से अशोक कुमार मेहता, हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा से सुभद्रा कुमारी, निर्दलीय बाबर, विनोद कुमार सिंह, गौतम कुमार, संजय कुमार सिंह एवं भााजपा से कमलेश कुमार सिंह शामिल हैं।

बता दें कि पलामू जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर अबतक 82 नामांकन पत्र खरीदे गए। शुक्रवार को 23 एवं शनिवार को 28 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई थी। सोमवार को 31 नामांकन पत्र क्रय किए गए।

बता दें कि नामांकन प्रक्रिया 25 अक्टूबर तक चलेगी, वहीं 28 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। इसी क्रम में यदि कोई प्रत्याशी अपना नाम वापस लेना चाहे तो 30 अक्टूबर तक नाम वापस लिया जा सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार