Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नाहन, 21 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 14वीं बटालियन क्षेत्रीय प्रतिक्रिया टीम-नालागढ़ द्वारा सिरमौर जिला में फैमिलियाराइजेशन अभ्यास के तहत आज सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कफोटा में आपदा प्रबंधन विषय पर जन जागरूकता अभियान और मौक अभ्यास का आयोजन किया गया।
स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि इस कार्यक्रम में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर के सहयोग से NDRF की 24 सदस्यीय टीम, प्रभारी सहायक कमांडेंट संतोष, निरीक्षक अजय कुमार और उप निरीक्षक अवतार सिंह के नेतृत्व में आपदा प्रबंधन से संबंधित जागरूकता, चर्चा, विचार विमर्श और मौक अभ्यास आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को आपदा प्रबंधन के उपायों और सुरक्षित रहने के तरीकों के प्रति जागरूक करना था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर