Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलामू, 21 अक्टूबर (हि.स.)। पलामू जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा सोमवार शाम 6 बजे मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में विशेष सर्च अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत जेल के सभी बैरकों एवं कैदियों की तलाशी ली गई, जो लगभग ढाई घंटे तक चली। इस तलाशी अभियान में डीसी शशि रंजन, एसपी रीष्मा रमेशन, एसडीओ सुलोचना मीणा, सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद एवं शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवव्रत पोद्दार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
जांच के दौरान जेल के प्रत्येक बैरक और परिसर की गहन तलाशी ली गई। 100 से अधिक पुलिसकर्मियों की टीम ने इस सर्च अभियान में भाग लिया। जेल में किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री की उपस्थिति की जांच की गई, लेकिन छापेमारी के दौरान कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई।
यह छापेमारी एक विशेष रणनीति के तहत की गई थी, जिसमें जेल के हर बैरक की अलग-अलग टीमें बनाकर गहन तलाशी ली गई। अभियान का नेतृत्व जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि जेल की सुरक्षा और नियमों का कड़ाई से पालन हो रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार