Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नाेट- शीर्षक में संशाेशन किया गया।
हरिद्वार, 21 अक्टूबर (हि.स.)। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने चिड़ियापुर के पास निर्माणाधीन अंडर बायपास के नजदीक लम्बे समय से अवैध गतिविधियों के संचालन की सूचना पर तत्काल उप जिलाधिकारी मनीष सिंह को मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उप जिलाधिकारी ने मुखबिर द्वारा बताई गई लोकेशन पर पहुंचकर भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेट के टैंकर्स से लम्बे समय चल रही तेल चोरी करते हुए दाे व्यक्तियों को मौके पर ही पकड़ा। जबकि लगभग आठ व्यक्ति मौके से फरार हो गए। पकड़े गए व्यक्ति कलम सिंह रावत तथा कमल सिंह है। छापेमारी के दौरान तथा मुखबिर की सूचना के आधार पर यह तथ्य सामने आया कि कोई वर्षों से इस क्षेत्र में तेल चोरी का धंधा चल रहा है। प्रत्येक दिन नजीबाबाद से निकल कर लालढांग को जाते समय तेल चोरी करते थे।
मौके से भारत पेट्रोलियम के दो टैंकर तथा छह मोटर साइकिल, तेल चोरी करने का सामान, तेल के ड्रम बरामद हुए हैं। पकड़े गए व्यक्तियों तथा समान पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार