(संशोधित) जमीन विवाद में कृषक वासुदेव यादव को आरोपितों ने मारी थी गोली, चार गिरफ्तार
बलरामपुर/रायपुर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। बलरामपुर पुलिस ने 19 अक्टूबर को परसाढोढी में टमाटर के खेत में काम कराकर वापस अपने घर ग्राम परेवा जाते हुए रास्ते में रोककर कांग्रेस नेता के भाई कृषक वासुदेव यादव को गोली मारकर घायल कर दिया था। इस मामले में पुलिस न
(संशोधित) जमीन विवाद में कृषक वासुदेव यादव को आरोपितों ने मारी थी गोली, चार गिरफ्तार


बलरामपुर/रायपुर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। बलरामपुर पुलिस ने 19 अक्टूबर को परसाढोढी में टमाटर के खेत में काम कराकर वापस अपने घर ग्राम परेवा जाते हुए रास्ते में रोककर कांग्रेस नेता के भाई कृषक वासुदेव यादव को गोली मारकर घायल कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को 24 घंटे के अंदर गिरफ़्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपितों एवं वासुदेव यादव के बीच पुराना जमीन विवाद था, जिसकी वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया।

सोमवार शाम पुलिस ने जानकारी दी कि जिन आरोपितों को गिरफ़्तार किया गया है, उनमें ग्राम परेवा निवासी सुकेश यादव पिता जंगीराम यादव उम्र 22 वर्ष, संतोष पैकरा उर्फ ​​भूखा पिता स्वर्गीय भदेश्वर उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम गिरजापुर, थाना शंकरगढ़, विश्वनाथ पैकरा पिता स्वर्गीय भदेश्वर उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम गिरजापुर, थाना शंकरगढ़ तथा अश्वनी चौबे पिता सत्यनारायण चौबे उम्र 28 वर्ष निवासी सिंचाई कॉलोनी, डालटेनगंज पलामू झारखंड शामिल है। उक्त मामले में थाना प्रभारी शंकरगढ़ द्वारा थाना शंकरगढ़ में धारा-109, 3(5) बीएनएस 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।

आरोपितों से घटना में प्रयोग किया गया एक पिस्टल, चार खाली खोखा, एक मैगजीन घटना से संबंधित पिस्टल की दो जिंदा गोलियां, एक एचएफ डीलक्स काले एवं लाल रंग की मोटरसाइकिल, एक हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल तथा एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है।

आरोपितों की गिरफ्तारी में बलरामपुर पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार पांडे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी याकूब मेनन, शंकरगढ़ के थाना प्रभारी जीतेंद्र सोनी, रघुनाथ नगर के थाना प्रभारी संतलाल आयाम, राजपुर के थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह, बरियों के चौकी प्रभारी सुभाष कुजूर तथा पस्ता के थाना प्रभारी विमलेश सिंह तथा उनके सहयोगियों का महत्वपूर्ण भूमिका रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा