Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खूंटी, 21 अक्टूबर (हि.स.)। द हंस फाउंडेशन रूपांतरण परियोजना खूंटी द्वारा तोरपा प्रखंड क्षेत्र के दिव्यांगजनों को चिह्नित कर सोमवार को तोरपा रेफरल अस्पताल में शिविर का आयोजन कर 16 दिव्यांग जनों के बीच सहायक उपकरण उपलब्ध कराने केे
लिए शिविर लगाया गया। हंस फाउंडेशन से दिव्यांग जनों के बीच व्हीलचेयर और सहायक उपकरणों का वितरण्ध किया गया। फाउंडेशन के सदस्यों ने बताया कि तोरपा और रनिया प्रखंड क्षेत्र के 20 गांवों के हजारों लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
मौके पर प्रखंड प्रमुख रोहित सुरीन, उप प्रमुख संतोष कुमार कर, रेफरल अस्पताल तोरपा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मिदेन मुंडू, बीपीएम विजय शेखर, अजय साहु और हंस फाउंडेशन के कर्मी मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा