Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नाहन, 21 अक्टूबर (हि.स.)। जिला सिरमौर के पच्छाद तहसील के ग्राम पंचायत धार टिक्करी के गांव डिंगर में सैनधार लोक कला मंच के सौजन्य से सैनधार लोक कला उत्सव मनाया गया।
संस्थान के अध्यक्ष और संस्थापक नरवीर पंवार ने बताया कि इस उत्सव में 6 से 18 वर्ष के बच्चों ने जूनियर और सब जूनियर वर्ग में गायन और नृत्य प्रतियोगिता में भाग लिया। लगभग 40 बच्चों ने अपनी लोक संस्कृति की कला का प्रदर्शन कर उपस्थित दर्शकों का मनोरंजन किया।
सैनधार लोक कला मंच का यह पहला प्रयास युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखना, खेलों के प्रति जागरूक करना और अपनी लोक संस्कृति को संजोना है, जो कि अत्यंत सराहनीय है।
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर