Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 21 अक्टूबर (हि.स.)। मुंबई में पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले के चार आरोपितों की पुलिस कस्टडी मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 25 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। इन आरोपितों की पुलिस कस्टडी आज खत्म हो रही थी, इसी वजह से पुलिस ने इन चारों को मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया था।
पुलिस के अनुसार पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में गिरफ्तार गुरमेल बलजीत सिंह (23), धर्मराज कश्यप (21), हरीश कुमार निसाद (26) और प्रवीण लोनकर (30) को मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में सरकारी वकील ने कहा कि चारों पुलिस को जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। इसलिए इन चारों की पुलिस कस्टडी बढ़ाया जाना जरूरी है। इसके बाद कोर्ट ने इन चारों आरोपितों की पुलिस कस्टडी बढ़ाने का आदेश दिया।
---------------------------------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव