Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायगढ़, 21 अक्टूबर (हि.स.)। रायगढ़ में आगामी नगरीय निकाय चुनावों से पहले मतदाता सूची में बड़ी गड़बड़ियां उजागर हुई हैं। रायगढ़ नगर निगम में 48 वार्ड है। इधर कई वार्डों से मतदाताओं के नाम गायब हो गए हैं। जबकि कुछ मतदाताओं के नाम दूसरे वार्डों में दर्ज कर दिए गए हैं। इसे लेकर वार्ड पार्षदों में नाराज़गी है। कांग्रेस पार्षदों ने सोमवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचकर इस मामले में आपत्ति जताई है। पार्षदों का कहना है कि अगर यह त्रुटियां समय रहते नहीं सुधारी गईं। तो आने वाले चुनावों में मतदाताओं को मतदान से वंचित होना पड़ सकता है। वहीं, प्रशासन ने इस मसले पर 16 से 23 तारीख तक दावा और आपत्तियां मंगाई है।
दरअसल रायगढ़ के वार्ड नंबर 14 की मतदाता सूची में 89 लोगों के नाम गायब पाए गए हैं। जबकि वार्ड 13 के मतदाताओं के नाम गलत तरीके से वार्ड 20 में डाल दिए गए हैं। इस वजह से मतदाताओं में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। और उन्हें अपने वोटिंग बूथ के बारे में जानकारी लेने में दिक्कतें आ रही हैं। इसके साथ ही मृत व्यक्तियों के नाम अब भी मतदाता सूची में बने हुए हैं।जिन्हें वर्षों बाद भी हटाया नहीं गया है। कई वार्डों में सैकड़ों मतदाता दूसरे वार्ड में शिफ्ट हो गए हैं। यह प्रशासन की बड़ी चूक है। कांग्रेस पार्षदों ने इस मामले को लेकर एसडीएम कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि हर वार्ड में 300 से 400 मतदाताओं को गलत तरीके से दूसरे वार्डों में स्थानांतरित कर दिया गया है। इस त्रुटि के कारण मतदाताओं और जनप्रतिनिधियों दोनों को परेशानियां हो रही है।
कांग्रेस पार्षद संजय देवांगन ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है और कहा कि अगर समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो चुनाव के दौरान कई मतदाता अपने मताधिकार से वंचित हो सकते हैं। यदि इस सूची के आधार पर चुनाव होता है तो बहुत से लोग मतदान से वंचित हो जाएंगे l
इधर मामले पर एसडीएम प्रवीण तिवारी ने कहा कि नगर निगम के 48 वार्डों में आधार कार्ड के माध्यम से मतदाता सूची तैयार की गई है। हालांकि कुछ स्थानों पर त्रुटियां सामने आई हैं और 16 से 23 तारीख तक दावा आपत्तियों को स्वीकार किया जा रहा है। किसी भी मतदाता को परेशानी नहीं होगी और जो भी त्रुटियां सामने आई हैं। उन्हें जल्द से जल्द ठीक किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान