भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने की दिल्ली में हाइड्रोजन बस की सवारी
नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (हि.स.)। भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने साेमवार काे दिल्ली में हाइड्रोजन बस की सवारी की। इस मौके पर हरदीप सिंह पुरी ने हर्ष व्यक्त किया कि भूटान के प्रधानमंत्री ने बस यात्रा की और इसकी
pm bhutan


नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (हि.स.)। भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने साेमवार काे दिल्ली में हाइड्रोजन बस की सवारी की। इस मौके पर हरदीप सिंह पुरी ने हर्ष व्यक्त किया कि भूटान के प्रधानमंत्री ने बस यात्रा की और इसकी शोभा बढ़ाई। यहां उनकी उपस्थिति हरित हाइड्रोजन बढ़ावा देने में मदद करेगी।

हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि ग्रीन हाइड्राेजन की दाे बसें पहले से ही दिल्ली की सड़काें पर चलाई जा रही है। इसके अतिरिक्त सरकार ग्रीन हाइड्रोजन की 15 बसों से विस्तार करना चाहती है।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल सितंबर माह में पहली दो हाइड्रोजन सेल बसों को हरी झंडी दिखाने के साथ हरदीप पुरी ने ग्रीन हाइड्रोजन बसें चलने की शुरूआत की थी। इसके साथ ही 15 और ग्रीन हाइड्रोजन की बसें उतारने की योजना थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह