Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
करंट ओवरफ्लो होने की वजह से करीब 20 घरों के उपकरण जले
हिसार, 21 अक्टूबर (हि.स.)। क्षेत्र के गांव बालसमंद में
सरसाना रोड पर लगे ट्रांसफॉर्मर में आग लग गई। आग लगने से आसपास की करीब बीस घरों के
बिजली उपकरण जल गए जिससे लोगों को काफी नुकसान पहुंचा। दो महिलाओं व एक बच्ची सहित
तीन करंट की चपेट में भी आ गई।
क्षेत्र निवासी विनोद ने बताया कि सोमवार सुबह करीब आठ
बजे ट्रांसफॉर्मर में धमाका हुआ। धमाके में एक पक्षी चिपकर मर गया जिसकी सूचना कर्मचारियों
को दी। कर्मचारियों ने बिना लाइन चेक किए सप्लाई छोड़ दी जिसके कारण धमाका के आग लग
गई। आग लगने से घरों में लगे बिजली के उपकरण जल गए, जिससे यहां के करीब बीस घरों को
पांच लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। इस हादसे में घरों के उपकरण के अलावा महिला किरण
और सुमन को करंट लगा है। घर से बाहर भागते समय तीन वर्षीय पारुल को भी करंट की चपेट
में आया गया। हालांकि सभी सुरक्षित हैं।
ट्रांसफॉर्मर में आग लगने से तिलोक के घर पर बैटरी फट गई,
वाशिंग मशीन, फ्रिज, पानी की मोटर और बिजली फिटिंग जल गई। लीलूराम का मीटर जल गया,
राजेंद्र की इन्वर्टर बैटरी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, पानी की मोटर और फिटिंग जल गई। अजीत
का इन्वर्टर जल गया, फ्रिज, पानी की मोटर, सीसीटीवी कैमरे, मीटर और दो पंखे जल गए,
लीला के दो पंखे जल गए। इसी तरह ओमप्रकाश की फिटिंग और पंखे जल गए, रणबीर की बिजली
फिटिंग, विनोद की पानी की मोटर और बिजली फिटिंग, हवा सिंह की फिटिंग, पानी की मोटर,
चक्की मोटर और एलसीडी, दलबीर एलसीडी जल गई है।
बिजली निगम के एसडीओ जोजो तनेजा का कहना है कि ट्रांसफार्मर
में आग लगने की सूचना पर मौके का मुआयना किया गया है। उन्होंने बताया कि करंट ओवरफ्लो
होने के कारण आग लगी है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर