जिले में अवैध असलहों की सप्लाई करने वाले दो गिरफ्तार
हल्द्वानी, 21 अक्टूबर (हि.स.)। मुखानी पुलिस और एसओजी की टीम ने अवैध असलहों का कारोबार करने वाले कुसुमखेड़ा निवासी अनिल कुमार और गैस गोदाम रोड निवासी सर्वेश कुमार को रविवार देर रात लामाचैड़ इलाके के बावनडांठ नाले के पास से गिरफ्तार किया। दोनों एक कार मे
जिले में अवैध असलहों की सप्लाई करने वाले दो गिरफ्तार


हल्द्वानी, 21 अक्टूबर (हि.स.)। मुखानी पुलिस और एसओजी की टीम ने अवैध असलहों का कारोबार करने वाले कुसुमखेड़ा निवासी अनिल कुमार और गैस गोदाम रोड निवासी सर्वेश कुमार को रविवार देर रात लामाचैड़ इलाके के बावनडांठ नाले के पास से गिरफ्तार किया। दोनों एक कार में सवार थे। तलाशी में पुलिस को कार से 12 बोर का एक देशी तमंचा व बंदूक और चार कारतूस बरामद हुए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने अवैध असलहों की सप्लाई व बिक्री करने की बात भी स्वीकार की है। एसएसपी पीएन मीणा ने बताया कि दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार को सीज कर दिया गया है। साथ ही कोर्ट के आदेश से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता