Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हकृवि में लेखा से संबंधित पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
हिसार, 21 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मानव संसाधन प्रबंधन निदेशालय में शिक्षकों एवं अधिकारियों को लेखा से संबंधित प्रशिक्षण के लिए पांच दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज मुख्यातिथि रहे।
कुलपति प्रो. कम्बोज ने सोमवार को अपने संबोधन में कहा कि ज्ञान बाटने से बढ़ता है और सीखना एक निरंतर प्रक्रिया है। इसके लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने कार्यक्षेत्र में निपुण बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे अपने कार्य को और बेहतर ढंग से कर सकें। उन्होंने कहा कि संसाधन और तकनीक हमेशा बदलती रहती हैं। इसलिए कर्मचारियों को अपनी ऊर्जा का सकारात्मक दिशा में प्रयोग करते हुए अपने कार्य के प्रति सदैव अपडेट रहना चाहिए। कार्यक्षेत्र में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के साथ-साथ नियमों एवं निर्धारित मापदंडो का पालन करना बहुत जरूरी है। नियमों व विनियमन में होने वाले बदलावों की जानकारी प्राप्त करने एवं कर्मचारियों के कौशल विकास में बढ़ोतरी के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करना बहुत जरूरी है। प्रतिभागी अपने रोज के कार्यों में आने वाली समस्याओं को बिना संदेह के वक्ताओं के समक्ष रखें और समाधान की प्रक्रिया को समझ कर जाएं। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सामान्य नियमों, सूचना का अधिकार, कानूनी प्रक्रिया, यात्रा भत्ता बिल तथा सुनिश्चित कैरियर प्रगति (एसीपी) सहित विभिन्न विषयों के बारे में अनुभवी वक्ताओं द्वारा व्याख्यान दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि समय-समय पर इन कार्यक्रमों का आयोजन होता रहना चाहिए ताकि समय के साथ बदलते समीकरणों के अनुसार विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी, कर्मचारी अपने को ढाल सकें व सभी नवीनतम नियमों की जानकारी से जागरूक रह सकें।
मानव संसाधन प्रबंधन निदेशक डॉ. रमेश यादव ने सब प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा इस निदेशालय में विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के ज्ञान को बढ़ाने के लिए समय-समय पर इस तरह के प्रशिक्षण आयोजित किए जाते है। सह निदेशक डॉ. रेणू मुंजाल ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सहायक निदेशक डॉ. अनुराग ने धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया जबकि मंच का संचालन सहायक प्राध्यापक डॉ. कनिका रानी ने किया। इस अवसर सभी महाविद्यालयों के अधिष्ठाता, निदेशक, अधिकारी, शिक्षक एवं तकनीकी कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर