Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अमेठी, 21 अक्टूबर (हि.स.)। एक तरफ जहां रविवार को करवा चौथ के मौके पर पूरे देश में सुहागिन महिलाओं ने अपने पतियों की लम्बी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखा। वहीं दूसरी तरफ अमेठी जिले की एक कलयुगी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर डाली। जिसका खुलासा गौरीगंज पुलिस ने 24 घंटे के अंदर करते हुए 5 अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।
गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुवावां मजरे शीतल बख्श का पुरवा के रहने वाले बद्री प्रसाद (32) पुत्र छोटेलाल की शनिवार की रात में संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर ही सोते समय मौत हो जाने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतक युवक की मां धनाऊ देवी को अपने बेटे की इस कदर अचानक हुई मौत पर संदेह था। उसको अपनी बहू के ऊपर ही पूरी आशंका थी कि हो ना हो बेटे की मौत में इसी का हाथ है। इसी आधार पर मृतक की मां ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई। धनाऊ देवी की तहरीर पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मृतक की पत्नी रजनीशा तथा कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दिया। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के 24 घंटे के अंदर गौरीगंज पुलिस ने हत्या का अनावरण कर दिया है।
गौरीगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि एकमात्र नामजद आरोपी अभियुक्ता रजनीशा (30) को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद जब कड़ाई से पूछताछ की गई तब उसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए सारी बात बता दी। अभियुक्ता ने बताया कि मेरे और मेरे ही गांव के रहने वाले सुभाष से मेरे अवैध सम्बंध है। जिसकी जानकारी मेरे पति को हो गई थी। इसलिए आए दिन हम दोनों के बीच झगड़ा और मारपीट होती रहती थी। इसीलिए हमने 20 अक्टूबर को अपने प्रेमी सुभाष चंद्र और उनके 3 अन्य साथियों के साथ मिलकर रात में अपने पति बद्री प्रसाद की गला दबाकर हत्या कर दी थी।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में संलिप्त और प्रकाश में आए अभियुक्त सुभाष चंद्र सरोज (32) पुत्र हरिश्चंद्र, परमानंद (32) पुत्र रामाश्रय और अनिल कुमार (22) पुत्र मेवालाल पूरे शीतल बख्श मजरे एक गुवावां थाना गौरीगंज जनपद अमेठी और साहिल इंद्र कुमार (25) पुत्र इंदल राम नरेश निवासी अर्जुनपुर मजरे अन्नी बैजल थाना गौरीगंज जनपद अमेठी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी के सम्बंध में थाना गौरीगंज के द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश