Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
श्रीनगर 21 अक्टूबर (हि.स.)। केपीडीसीएल के मुख्य अभियंता वितरण के कार्यालय ने सोमवार को 33 केवी कुपवाड़ा ओल्ड हॉट और एमईएस लाइन के लिए शटडाउन के संशोधित कार्यक्रम की घोषणा की।
कार्यक्रम के अनुसार उप.विभाग कुपवाड़ा की शाखा मरम्मत रखरखाव कार्य करने के लिए 132.33 केवी आरामपोरा ग्रिड स्टेशन को बंद रखा जाएगा जिसके कारण क्रुसेन, सोगाम, माछिल, खुमरियाल, टिकर, गैलीज़ू, ड्रगमुल्ला और एमईएस में 33.11 केवी रिसीविंग स्टेशन 19 अक्टूबर के बजाय 24 अक्टूबर को सुबह 10.00 बजे से शाम 04.00 बजे तक बंद रहेंगे जबकि क्रुसेन, सोगाम, माछिल, खुमरियाल, टिकर, गैलीज़ू, ड्रगमुल्ला और एमईएस की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
इस बीच केपीडीसीएल कार्यालय के मुख्य अभियंताए वितरण ने 33 केवी चश्माशाही.ब्रेन.निशात.शालीमार.हरवान लाइन के शटडाउन को रद्द करने की सूचना दी है जिसे 24 अक्टूबर 2024 को बंद किया जाना था। साथ ही 33 केवी वांगनपोरा-सौरा लाइन का शटडाउन जो 22 अक्टूबर 2024 को निर्धारित था रद्द कर दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी