मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में 22 अक्टूबर को मयाली में होगी सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक
रायपुर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में 22 अक्टूबर को जशपुर जिले के कुनकुरी विकासखण्ड स्थित मयाली में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक दोपहर 12 बजे से होगी। जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री साय इस बैठक
मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में 22 अक्टूबर को मयाली में होगी सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक


रायपुर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में 22 अक्टूबर को जशपुर जिले के कुनकुरी विकासखण्ड स्थित मयाली में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक दोपहर 12 बजे से होगी। जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री साय इस बैठक में शामिल होने के लिए रायपुर से हेलीकॉप्टर से 22 अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे मयाली जाएंगे। मयाली में दोपहर 12 बजे से संध्या 5 बजे तक सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक में भाग लेेंगे। मुख्यमंत्री इसके पश्चात वहां से अपने गृह ग्राम बगिया जाएंगे और निज निवास में रात्रि विश्राम करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल