राेहतक:पार्षद के बेटे के अपहरण मामले में हो कड़ी कार्रवाईः दीपेंद्र हुड्डा
अपहरण की सूचना पर तुरंत इस्माईला गांव पहुंचे सांसद दीपेंद्र हुड्डा कार्रवाई को लेकर की उच्चाधिकारियों से बात रोहतक, 21 अक्टूबर (हि.स.)। जिला परिषद की पार्षद के बेटे के अपहरण की सूचना पर सांसद दीपेंद्र हुड्डा इस्माईला गांव पहुंचे, लेकिन कुछ समय बा
21 आरटीकेः 6 गांव इस्माईला में पंचायत को संबोधित सांसद दीपेंद्र हुड्डा।


अपहरण की सूचना पर तुरंत इस्माईला गांव पहुंचे सांसद दीपेंद्र हुड्डा

कार्रवाई को लेकर की उच्चाधिकारियों से बात

रोहतक, 21 अक्टूबर (हि.स.)। जिला परिषद की पार्षद के बेटे के अपहरण की सूचना पर सांसद दीपेंद्र हुड्डा इस्माईला गांव पहुंचे, लेकिन कुछ समय बाद उनके बेटे के सकुशल बरामद होने पर उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले के दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो और पीड़ित परिवार को न्याय मिले। सांसद दीपेंद्र ने कहा कि ये घटना दर्शाती है कि बीजेपी सरकार में अपराधियों को सरकार का खुला संरक्षण हासिल है, यही कारण है कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था चैपट हो चुकी है। उन्होंने कार्रवाई को लेकर उच्चाधिकारियों से बात भी की। इस्माईला गांव के सरकारी स्कूल में दोपहर आसपास के गांवों की पंचायत शुरू हुई। पंचायत में सांसद दीपेंद्र हुड्डा सहित आसपास के गांवों के सरपंच भी मौजूद रहे।

सोमवार को हुड्डा इस्माईला पहंुचे और पंचायत में पहुंचे। इस मौके पर दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि लोग न घर के बाहर सुरक्षित हैं और न ही अपने घरों में, उन्होंने कहा कि अपराधियों को खुला लाइसेन्स देना असहनीय है। कानून-व्यवस्था की स्थिति चैपट न हो और प्रदेश अराजकता की तरफ न जाए और अपराध अपना सर न उठा सके। इसके लिए पूरी कार्रवाई हो और पीड़ित परिवार समेत सभी पार्षदों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए।

उन्होंने सरकार से मांग करी कि इस पूरे प्रकरण में जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ ऐसी कठोर कार्रवाई हो, जो उदाहरण बने। इस पूरे मसले पर उन्होंने इलाके के साथ होने का भरोसा दिया। इस मामले पर गांव के लोगों ने बताया कि जिला परिषद पार्षद नीलम का 15 वर्षीय बेटा सोमवार सुबह घर से बाहर निकला था, इसी दौरान गाड़ी सवार लोगों ने उसका जबरन हथियार के बल पर अपहरण कर लिया और गाड़ी में लेकर चले गए। कुछ समय बाद पार्षद का बेटा दिल्ली रोड स्थित एक ढाबे पर सकुशल मिल गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल