Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रामगढ़, 21 अक्टूबर (हि.स.)। झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में बड़कागांव विधानसभा के लिए भी वोटिंग होने वाला हैं। 18 अक्टूबर से ही इस सीट के लिए लोग नॉमिनेशन फॉर्म खरीद रहे हैं। सोमवार की शाम तक कुल 14 लोगों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा है। हालांकि अभी तक किसी भी व्यक्ति ने अपना नामांकन दाखिल नहीं किया है।
बड़कागांव विधानसभा की रिटर्निंग ऑफिसर दीप्ति कुजूर ने बताया कि शनिवार तक छह लोगों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा था। सोमवार को कुल आठ लोगों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा है। इनमें जेएलकेएम पार्टी के बालेश्वर कुमार, निर्दलीय प्रभु राम, भोला प्रसाद, मो मुख्तार अंसारी सहित अन्य लोग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि नामांकन प्रपत्र भरने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश