Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 21 अक्टूबर (हि.स.)। राज्य विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण की अधिसूचना मंगलवार को जारी होगी। इसके साथ झारखंड की बाकी बची 38 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन शुरू हो जाएंगे। इन 38 सीटों में 3 अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित हैं, तो आठ अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए।
दूसरे चरण की अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन का दौर शुरू हो जाएगी। उम्मीदवार 29 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 30 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। एक नवंबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे। दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होगी। 23 नवंबर को झारखंड की सभी 81 विधानसभा सीटों पर मतगणना कराई जाएगी। झारखंड में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया 25 नवंबर को पूरी हो जाएगी।
केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने 15 अक्टूबर को विधानसभा आम निर्वाचन झारखंड 2024 के कार्यक्रम की घोषणा की थी। साथ ही पूरे झारखंड में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी। पहले चरण की अधिसूचना 18 अक्टूबर को जारी की गई थी। 25 अक्टूबर तक पहले चरण के लिए नामांकन होंगे।
झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीटें हैं। लंबे समय तक नक्सलवाद से त्रस्त इस राज्य में पहली बार सिर्फ 2 चरणों में वोटिंग हो रही है। इसके पहले चार या पांच चरणों में विधानसभा के चुनाव कराए जाते रहे हैं। लोकसभा चुनाव 2024 में झारखंड की 14 सीटों पर 4 चरणों में मतदान हुए थे।
इन सीटों के लिए 22 अक्टूबर को जारी होगी अधिसूचना
राजमहल
बोरियो (एसटी)
बरहेट (एसटी)
लिट्टीपाड़ा (एसटी)
पाकुड़
महेशपुर (एसटी)
शिकारीपाड़ा (एसटी)
नाला
जामताड़ा
दुमका (एसटी)
जामा (एसटी)
जरमुंडी
मधुपुर
सारठ
देवघर (एससी)
पोड़ैयाहाट
गोड्डा
महगामा
रामगढ़
मांडू
धनवार
बगोदर
जमुआ (एससी)
गांडेय
गिरिडीह
डुमरी
गोमिया
बेरमो
बोकारो
चंदनकियारी (एससी)
सिंदरी
निरसा
धनबाद
झरिया
टुंडी
बाघमारा
सिल्ली
खिजरी (एसटी)।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शारदा वन्दना