Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 21 अक्टूबर (हि.स.)। फिल्म अभिनेता सलमान खान को 05 करोड़ रुपये रंगदारी मांगने वाले आरोपित ने सोमवार को मुंबई पुलिस को माफीनामा भेजकर अफसोस जताया है। हालांकि रंगदारी मांगने वाले आरोपित का पता चल गया है और वह झारखंड राज्य का मूल निवासी है। मुंबई पुलिस की टीम आरोपित को पकड़ने झारखंड रवाना हो चुकी है।
जानकारी के अनुसार, पिछले सप्ताह मुंबई ट्रैफिक पुलिस व्हाट्सएप नंबर पर एक मैसेज मिला था, जिसमें कहा गया था कि सलमान खान की हालत बाबा सिद्दीकी से बदतर हो जाएगी। अगर सलमान खान को इस तरह की हालत से बचना है तो सलमान खान पांच करोड़ रुपये दें। इस मैसेज के बाद मुंबई पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया था। इसके बाद पता चला कि यह मैसेज झारखंड से भेजा गया था। इसलिए पुलिस की एक टीम झारखंड भेजी गई है लेकिन सोमवार को उसी शख्स ने फिर से मुंबई पुलिस को एक मैसेज भेजा। इस मैसेज में मैसेज भेजने वाले ने कहा है कि उसने गलती से पहले का मैसेज भेजा था। इसके लिए उसे अफसोस है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई जारी रखा है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव