सदर एसडीपीओ ने किया हत्याकांड का उद्भेदन, तीन आरोपी गिरफ्तार
कटिहार, 21 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में हुए हत्याकांड का पुलिस ने सफल उद्भेदन किया है। इस मामले में पुलिस ने सोमवार को तीन आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।मृतक विष्णु कुमार मंडल पिता गेनालाल मंडल मनिहारी थाना क्
पुलिस के गिरफ्त में हत्यारोपी


कटिहार, 21 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में हुए हत्याकांड का पुलिस ने सफल उद्भेदन किया है। इस मामले में पुलिस ने सोमवार को तीन आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।मृतक विष्णु कुमार मंडल पिता गेनालाल मंडल मनिहारी थाना क्षेत्र के भूतहाबाडी दिलारपुर का निवासी था।

गिरफ्तार आरोपियों में संजय मंडल पिता लटाई मंडल, फटकन मंडल पिता संजय मंडल एवं स्वीटी देवी उर्फ तमन्ना खातुन पति फटकन मंडल शामिल हैं। तीनों आरोपी नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नं.-24 कोरिया टोला बैगना के निवासी हैं।

मृतक विष्णु कुमार मंडल के परिजनों ने अज्ञात लोगों द्वारा अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के दौरान विष्णु का शव मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरियापट्टी बैगना के पास रेलवे लाइन के किनारे पानी भरे गड्ढे से बरामद हुआ था।

इस संदर्भ में सदर-1 एसडीपीओ अभिजीत कुमार ने बताया कि पुलिस जांच में पता चला कि स्वीटी देवी उर्फ तमन्ना खातुन के परिजनों ने विष्णु की हत्या की थी, क्योंकि विष्णु का स्वीटी से गहरा संबंध था। आरोपियों ने विष्णु की हत्या कर शव को बोरे में बांधकर रेलवे लाइन के पास फेंक दिया था।

पुलिस ने आरोपियों के घर से मृतक की हीरो मोटरसाइकिल का खुला हुआ बॉडी भी बरामद किया है। दो अन्य आरोपी, मनोज मंडल उर्फ मन्ना और सोनू मंडल, अभी भी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

इस मामले में मुफ्फसिल थाना में कांड संख्या 227/24 दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। यह कार्रवाई अपराधियों को सबक सिखाने में मदद करेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह