सोलंकी की विधानसभा सदस्यता के मामले का 10 दिनों में निपटारा करे इलाहाबाद हाई कोर्ट
नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच ने इलाहाबाद हाई कोर्ट को यूपी के सीसामऊ से विधायक रहे इरफान सोलंकी की विधानसभा सदस्यता के मामले का 10 दिनों में निपटारा करने का आदेश दिया है। दरअसल, एक महिला का
सुप्रीम कोर्ट


नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच ने इलाहाबाद हाई कोर्ट को यूपी के सीसामऊ से विधायक रहे इरफान सोलंकी की विधानसभा सदस्यता के मामले का 10 दिनों में निपटारा करने का आदेश दिया है।

दरअसल, एक महिला का घर जलाने के मामले में ट्रायल कोर्ट से 7 साल की सजा मिलने पर यूपी के सीसामऊ से विधायक रहे इरफान की विधानसभा सदस्यता खत्म हो गई है, वहां दोबारा चुनाव हो रहा है। सोलंकी अपनी दोषसिद्धि पर रोक चाहते हैं, ताकि चुनाव लड़ सकें। उन्होंने ट्रायल कोर्ट से मिली सात साल की सजा और दोष सिद्धि पर रोक लगाने की मांग सोलंकी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट से की है। हाई कोर्ट ने उनके मामले की सुनवाई के लिए 6 नवंबर की तारीख तय कर दी। इरफान सोलंकी ने इस याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार/संजय

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीत निगम