Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-धर्मध्वजा 30 दिसंबर को स्थापित होगी
हरिद्वार,21 अक्टूबर(हि. स.)। बीस दिसम्बर को जमात रमतापंच हरिद्वार से प्रयागराज के लिए रवाना होगी और 30 दिसम्बर को धर्म ध्वजा संत-महापुरुषों के सानिध्य में स्थापित की जायेगी।
तपो निधि श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी महाराज ने महाकुंभ मेला प्रयागराज की व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए बताया कि 04 जनवरी 2025 को शोभायात्रा नगर भम्रण के लिए निकाली जायेगी और छावनी प्रवेश होगा। प्रयागराज महाकुंभ मेले का 14 जनवरी को पहला शाही स्नान होगा। यह शाही स्नान मकर संक्राति पर्व को पड़ रहा है।
वहीं, दूसरा शाही स्नान मौनी अमवस्या 29 जनवरी को होगा और तीसरा शाही स्नान बसंत पंचमी 03 फरवरी को होगा।
सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी महाराज ने कहा कि प्रयागराज कुम्भ मेला दिव्य भव्य व आलौकिक छटा को बिखेरेगा। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत श्रीरविन्द्रपुरी महाराज और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सानिध्य में सकुशल सम्पन्न होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला