पूसीरे के रेसुब ने मनाया पुलिस स्मृति दिवस
गुवाहाटी, 21 अक्टूबर (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) के रेलवे सुरक्षा बल (रेसुब) ने सोमवार को पुलिस स्मृति दिवस मनाया। कार्यक्रम का आयोजन मालीगांव स्थित आरपीएफ रिजर्व लाइन में किया गया। गुवाहाटी क्षेत्र के वरिष्ठ आरपीएफ अधिकारियों और कर्मचारि
गुवाहाटीः पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के रेलवे सुरक्षा बल की ओर आयोजित पुलिस स्मृति दिवस का दृश्य


गुवाहाटी, 21 अक्टूबर (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) के रेलवे सुरक्षा बल (रेसुब) ने सोमवार को पुलिस स्मृति दिवस मनाया। कार्यक्रम का आयोजन मालीगांव स्थित आरपीएफ रिजर्व लाइन में किया गया। गुवाहाटी क्षेत्र के वरिष्ठ आरपीएफ अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम का शुभारंभ आरपीएफ की टुकड़ी द्वारा एक शानदार परेड के साथ हुआ। इसके बाद शहीद नायकों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में रेल सेवाओं के सुचारू और सुरक्षित संचालन में रेलवे सुरक्षा बल के समर्पण, साहस और अमूल्य योगदान को सराहा गया। कार्यक्रम के समापन के दौरान एकता और न्याय एवं सेवाओं के मूल्यों के प्रति नए सिरे से समर्पण का आह्वान किया गया तथा सभी उपस्थित लोगों को समुदाय की सुरक्षा के अपने मिशन को और भी अधिक प्रतिबद्धता के साथ जारी रखने के लिए प्रेरित किया गया।

---------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय