Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय में मतदान कर्मियों का चल रहा प्रशिक्षण
रामगढ़, 21 अक्टूबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव में मतदान कर्मियों को कड़ी मेहनत करनी होगी। लोकसभा चुनाव के दौरान प्रशिक्षण के बावजूद बूथ पर पोलिंग पार्टी के द्वारा कई तकनीकी गड़बड़ियां की गई थी। लेकिन इस बार किसी गलती की गुंजाइश नहीं है। यह निर्देश सोमवार को गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय में प्रशिक्षण के दौरान डीडीसी रोबिन टोप्पो ने मतदान कर्मियों को दिया। उन्होंने कहा कि डीसी चंदन कुमार ने भी प्रशिक्षण शिविर का जायजा लिया है। उन्होंने भी कहा है कि किसी भी स्तर पर गलती की गुंजाइश नहीं है। गड़बड़ी करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई निश्चित तौर पर होगी। डीसी ने बताया कि सभी प्रेजाइडिंग ऑफीसर और उनके अधीनस्थ काम करने वाले मतदान कर्मियों को तीन दिनों तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान ईवीएम और वीवीपैट को इंस्टॉल करने से लेकर सील करने तक पूरी जानकारी कर्मचारियों को हासिल कर लेनी है। इससे पहले भी चुनाव में मतदान कर्मी प्रशिक्षण ले चुके हैं। हर बार एक ही गलती हो, इसे लापरवाही के तौर पर देखा जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान यह भी बताया गया कि मतदान कर्मी कहां सामान्य तोर पर गलती कर बैठते हैं और कहां उन्हें सतर्क रहने की आवश्यकता है।
अनुपस्थित कर्मचारियों को किया गया शो-कॉज नोटिस
डीडीसी रोबिन टोप्पो ने बताया कि सोमवार से बड़कागांव विधानसभा और रामगढ़ विधानसभा में चुनाव कराने वाले मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण शुरू हुआ है। पहले दिन कई कर्मचारी भी अनुपस्थित पाए गए हैं। अनुपस्थित कर्मियों को शो-कॉज नोटिस किया गया है और उन पर कार्रवाई भी होगी। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान जिस नई तकनीक पीडीएमएस का इस्तेमाल किया जाना है। उसके बारे में भी कर्मचारियों को बताया जा रहा है। पहले दिन 1100 कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश