Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुवाहाटी, 21 अक्टूबर (हि.स.)। पुलिस स्मृति दिवस 2024 के अवसर पर सोमवार को फ्रंटियर मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल (सीसुब) गुवाहाटी के महानिरीक्षक संजय गौड़ की अध्यक्षता में फ्रंटियर मुख्यालय तथा अन्तर्निहित सेक्टर मुख्यालयों एवं वाहिनियों में पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों में संयुक्त चिकित्सालय एवं प्रथम वाहिनी आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी एंव जवान उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आयोजन हर वर्ष उन केन्द्रीय सशस्त्र बलों एवं राज्य पुलिस संगठन के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिये किया जाता है, जिन्होंने ड्यूटी के दौरान अपने कर्तव्य का निर्वाहन करते हुए देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।
बलिदानियों द्वारा निभाई गई भूमिका पर प्रकाश डालते हुए संजय गौड़ ने कहा कि देश सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है। उन्होंने पुलिस स्मृति दिवस के इतिहास का उल्लेख करते हुए कहा कि 21 अक्टूबर, 1959 को सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी के ऊपर चीन की सेना के द्वारा हॉट स्प्रिंग लद्दाख में घात लगाकर हमला किया गया था, जिसमें सीआरपीएफ के 10 बहादुर जवान बलिदान हो गये थे। तब से उस दिन को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है और श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किया जाता है।
कार्यक्रम के अंत में महानिरीक्षक संजय गौड़ एवं फ्रंटियर मुख्यालय गुवाहाटी के संयुक्त चिकित्सालय एंव प्रथम वाहिनी आपदा मोचन बल के सभी अधिकारियों एवं जवानों ने बलिदानियों के लिये 02 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली अर्पित की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय