कानपुर में बोट क्लब में 26 अक्टूबर से रोमांचक बोटिंग पुनः आरंभ का छायाचित्र
कानपुर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। कानपुर में सोमवार को गंगा नदी के तट पर स्थापित बोट क्लब में पर्यटन गतिविधियों रोमांचक बोटिंग इत्यादि का पुनः संचालन 26 अक्टूबर दिन शनिवार से नए संचालन प्रबंधन एजेंसी के देख रेख मे आरंभ होने जा रहा है। सिंचाई विभाग की गाइड
कानपुर में बोट क्लब मे 26 अक्टूबर से रोमांचक बोटिंग पुनः आरंभ का छायाचित्र


कानपुर में बोट क्लब मे 26 अक्टूबर से रोमांचक बोटिंग पुनः आरंभ का छायाचित्र


कानपुर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। कानपुर में सोमवार को गंगा नदी के तट पर स्थापित बोट क्लब में पर्यटन गतिविधियों रोमांचक बोटिंग इत्यादि का पुनः संचालन 26 अक्टूबर दिन शनिवार से नए संचालन प्रबंधन एजेंसी के देख रेख मे आरंभ होने जा रहा है। सिंचाई विभाग की गाइड लाइन के अनुपालन मे गंगा नदी में बोटिंग इत्यादि रोमांचक गतिविधि 15 जून से 15 अक्टूबर तक बंद कर दी जाती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज कलवार