Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलवल, 21 अक्टूबर (हि.स.)। पलवल पुलिस ने टेलीग्राम पर टास्क के नाम पर ठगी करने वाली गैंग का भंडाफोड़ सोमवार को किया। साइबर क्राइम पुलिस ने गैंग में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी से गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ करने में जुटी हुई है।
आरोपी के पास से दो मोबाइल बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपी की पहचान अजीत निवासी जोधपुर (राजस्थान) के तौर पर हुई है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस गैंग के पूरे नेटवर्क से जुड़े अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है। साइबर क्राइम थाना प्रभारी नवीन कुमार ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि कुशलीपुर गांव निवासी प्रवीण ने दी शिकायत में कहा था कि टेलीग्राम पर टास्क पूरा करके पैसे कमाने के नाम पर धोखाधड़ी कर उससे 12 लाख 50 हजार रुपए ठग लिए। जिसके संबंध में साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई संदीप कुमार को सौंप दी। जांच के दौरान साइबर तकनीकी एवं बैंक रिकॉर्ड साक्ष्यों के आधार पर जिला जोधपुर (राजस्थान) के रतकुडिया गांव निवासी अजीत को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से दो मोबाइल बरामद किए गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग