Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 21 अक्टूबर( हि.स.)। चुनाव आयोग के निर्देश पर अजय कुमार सिंह को झारखंड का नया डीजीपी बनाया गया है। इससे संबंधित आदेश सोमवार की दोपहर चुनाव आयोग के आदेश पर गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी कर दी है।
इसके अलावा सिंह झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग के निर्देश के बाद 1990 बैच के आईपीएस अनुराग गुप्ता से झारखंड डीजीपी पद का प्रभार वापस ले लिया गया था और उन्हें निर्देश दिया गया कि झारखंड पुलिस हाउसिंग के एमडी के पद पर पदस्थापित अजय कुमार को यह प्रभार सौंपेंगे। इसको लेकर 19 अक्टूबर की की शाम गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई थी।
चुनाव आयोग ने 19 अक्टूबर को झारखंड सरकार को निर्देश दिया था, कि डीजीपी अनुराग गुप्ता को तत्काल हटाकर कैडर में उपलब्ध सबसे वरिष्ठ डीजीपी अधिकारी को प्रभार सौंपे। चुनाव आयोग ने राज्य सरकार से अपने निर्देशों का पालन करने और 19 अक्टूबर की शाम सात बजे तक एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने को भी कहा था।
चुनाव आयोग ने राज्य सरकार से सोमवार सुबह दस बजे तक पद के लिए विचार किए जाने वाले सीनियर आईपीएस अधिकारियों का एक पैनल भेजने को भी कहा था।
उल्लेखनीय है कि बीते 26 जुलाई को झारखंड सरकार ने 1990 बैच के आईपीएस अनुराग गुप्ता को सरकार ने झारखंड का प्रभारी डीजीपी बनाया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे