Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भागलपुर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के सुलतानगंज थाना अंतर्गत हुए डकैती कांड का पुलिस ने 48 घंटे के अन्दर सफल उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में चार व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। साथ ही सी०पी०यू०, मस्केट, मोबाईल एवं अन्य सामान बरामद किया गया है। उक्त आशय की जानकारी सोमवार को एसएसपी आनंद कुमार ने दी।
एसएसपी ने बताया कि बीते 17 अक्टूबर की रात्रि में सुलतानगंज थाना अंतर्गत शाहाबाद के रहने वाले रंजीत कुमार के घर से नकाबपोश अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा हथियार का भय दिखाकर जेवरात, नगद, मोबाईल, सी०पी०यू० एवं अन्य सामान लूट ली गई।
इस संबंध में रंजीत कुमार के फर्द बयान के आधार पर सुलतानगंज थाना में मामला पंजीकृत किया गया। कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।
गठित टीम द्वारा तकनिकी अनुसंधान के आधार पर छापेमारी कर घटना में संलिप्त कुल-04 व्यक्तियों को मस्केट के साथ मिरहट्टी से गिरफ्तार किया गया तथा लूटी गई सी०पी०यू०, मोबाईल, घड़ी एवं चप्पल बरामद किया गया। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। गिरफ्तार व्यक्तियों में नीतीश कुमार, राहुल कुमार, प्रितम कुमार और राजहंस कुमार शामिल है।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर