Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
दुर्ग, 21 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के शिवनाथ नदी पुल से कूदकर रविवार रात को एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। एसडीआरएफ की टीम ने सोमवार को उसकी लाश नदी से बाहर निकालकर पाेस्टमार्टम के लिए भेजा है । मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस को मृतक की कार से सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा था कि हल्दीराम के साहब और एसएस फूड प्राइवेट लिमिटेड के मालिक के कारण आज मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं, क्योंकि दोनों ने मेरा हिसाब नहीं बनाया।
खुदकुशी करने वाले शख्स की पहचान दुर्ग के दीपक नगर में रहने वाले रविराज रंधावा (48 साल) के रूप में हुई है। एसडीआरएफ की टीम ने नदी में डूबे शख्स का शव आज बाहर निकाला। पुलिस को ब्रिज पर उसकी कार से एक सुसाइड नोट मिला है। मृतक ने आत्महत्या के लिए हल्दीराम के साहब और एसएस फूड प्राइवेट लिमिटेड के मालिक पर परेशान करने को वजह बताया है।
विराज रंधावा ने सुसाइड नोट में 17 अक्टूबर का डेट लिखा है। इसमें लिखा है कि “आज मैं हल्दीराम के साहब और एसएस फूड प्राइवेट लिमिटेड के मालिक के कारण आत्महत्या रहा हूं, क्योंकि दोनों ने मेरा हिसाब नहीं बनाया। मेरा आप सबसे अनुरोध है कि मेरा पुराना पूरा हिसाब बनाया जाए और पैसा मेरे परिवार को दिया जाए। उसने आगे लिखा कि मेरे परिवार को कोई परेशान ना करे। जो भी पैसा है वो मेरे परिवार के अकाउंट में दिया जाए। मृतक ने यह भी लिखा है कि सुमित, सचिन और जेडएसएम को इसकी जानकारी थी।
एसडीआरएफ प्रभारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें रविवार रात 11-12 बजे के बीच सूचना मिली थी कि पीपरछेड़ी ब्रिज के ऊपर एक लावारिश कार खड़ी है, और किसी युवक ने ब्रिज से शिवनाथ नदी में छलांग लगाकर खुदकुशी की है। एसडीआरएफ की टीम ने सोमवार सुबह शव को बाहर निकाला। पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल