Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। मुम्बई से बरामद कर लाते समय युवती से गंदी हरकत करने वाले फेथफुलगंज चौकी प्रभारी गजेंद्र सिंह को जांच के बाद सोमवार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया। इस सम्बंध में जानकारी अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था हरीश चन्दर ने दी।
उन्होंने बताया कि रेल बाजार थाने में दक्षिण जोन क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था। मामले की जांच के दौरान गुमशुदा युवती की लोकेशन मुम्बई में मिली तो उसे लेने के लिए चौकी प्रभारी फेथफुलगंज चौकी प्रभारी गजेंद्र सिंह को लगाया गया था। वह मुम्बई गए और बरामदगी के बाद वापस लौटते समय रास्ते में चौकी प्रभारी ने अभद्रता की। इस मामले की पीड़िता ने पुलिस विभाग के अधिकारियों से शिकायत किया। मामले को गम्भीरता से लेते हुए पूरे प्रकरण की जांच सहायक पुलिस आयुक्त कैंट को दी गई। जांच के दौरान मामला प्रथम दृष्टया सही पाया गया। जिससे सोमवार को चौकी प्रभारी गजेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल