Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 21 अक्टूबर (हि.स.)। पुलिस बलिदान दिवस के अवसर पर सोमवार को जिला कांगड़ा की पुलिस लाइन धर्मशाला में बलिदान स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
यह दिवस हर वर्ष 21 अक्टूबर को मनाया जाता है जो 1959 से शुरू हुआ और यह देश के लिए बलिदान हुए पुलिस और पैरा मिलिटरी फोर्स के जवानों की याद में समर्पित है। कार्यक्रम में बलिदानियाें को याद करते हुए बलिदान स्मारक पर पुष्पमाला अर्पित की गई और भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।
विशेष रूप से इस कार्यक्रम में पिछले वर्ष 11 अगस्त 2023 को जिला चंबा में अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान बलिदान हुए उप निरीक्षक राकेश गोरा, आरक्षी कमलजीत, आरक्षी सचिन राणा, आरक्षी अभिषेक सिंह, और आरक्षी लक्ष्य मोंगरा के परिजन भी उपस्थित रहे जिन्हें शॉल और टोपी भेंट की गई। इसके अलावा पिछले वर्ष बलिदान हुए 214 पुलिस कर्मचारियों को भी याद किया गया और उनकी याद में दो मिनट का मौन रखा गया।
पुलिस लाइन में इस अवसर पर भव्य परेड का आयोजन भी किया गया। इसके साथ ही द्वितीय भारतीय आरक्षित वाहिनी सकोह धर्मशाला में भी पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया जिसमें वाहिनी के समादेशक डा. खुशहाल शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
डा. खुशहाल शर्मा के प्रयासों से 11 अगस्त 2023 को चंबा में हुए हादसे में बलिदान हुए जवानों की याद में नए बलिदान स्मारक का निर्माण किया गया। इस कार्यक्रम में भी शहीदों की याद में पुष्पमाला अर्पित की गई और दो मिनट का मौन रखा गया।
स्मरण रहे कि गत वर्ष 11 अगस्त 2023 को इस वाहिनी के छह जवान चंबा सीमांत क्षेत्र में गश्त के दौरान एक भयानक सड़क दुर्घटना में बलिदान हो गए थे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया