Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्णिया, 21 अक्टूबर (हि.स.)।
हम मध्य युग मे नही 21वीं सदी में जी रहे हैं।कचहरी-बलुआ में भूमि-विवाद में महज दो डिसमिल जमीन के लिए हत्यारे जिस पाशविकता की हद तक चले गए, सभ्य समाज मे इस बात की इजाजत कतई नही हो सकती है।हम इस जघन्य अपराध की तीव्र निंदा करते हैं कि और पुलिस प्रशासन से अपेक्षा रखते हैं कि हत्यारों को स्पीडी ट्रायल के ज़रिए कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।विपत्ति की इस घड़ी में हम पीड़ित परिवार के साथ तन-मन और धन से खड़े हैं।उक्त बातें पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने सरसी थाना क्षेत्र के कचहरी-बलुआ में उन पीड़ित परिवारों से मिलकर कही,जिस परिवार के दो सदस्य उपेंद्र राम और राजेंद्र राम की शनिवार को भूमि-विवाद में नृशंस हत्या कर दी गई थी।इस मौके पर बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि भी मौजूद थे।
कुशवाहा ने ग्रामीणों से पूरी घटना की जानकारी लिया। पूर्व सांसद ने कहा कि विश्वास नही हो रहा है कि लोग जमीन के एक टुकड़े के लिए इस हद तक जा सकते हैं।उन्होंने कहा कि ऐसे मामले का निपटारा स्थानीय स्तर पर आपसी बातचीत से भी हल की जा सकती थी।स्थानीय लोगों द्वारा घटना के बाद सड़क-जाम के दौरान पुलिसिया -कार्रवाई की शिकायत किए जाने पर कहा कि इस मामले में वे पुलिस अधीक्षक और पुलिस महानिरीक्षक से बात करेंगे।
पूर्व सांसद श्री कुशवाहा ने निजी कोष से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराया और घायलों के बेहतर इलाज सुनिश्चित करवाने का आश्वासन भी दिया।विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने घटना की निंदा करते हुए दोषियों को सजा दिलाने की प्रतिबद्धता को दोहराया।इस मौके जदयू के प्रदेश सचिव नीलू सिंह पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह , जागेश्वर ऋषि इत्यादि शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह