आईटीआई में प्रवेश के लिए चतुर्थ चरण की काउंसलिंग के लिए 22 से 29 अक्टूबर तक करें आवेदन
फतेहपुर, 20 अक्टूबर (हि.स.)। जिले की आईटीआई में प्रवेश के लिए चतुर्थ चरण के प्रवेश के लिए काउंसलिंग होना है। जिले के समस्त राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में रिक्त सीटों के लिए पूर्व पंजीकृत अभ्यर्थियों से प्रवेश प्रकिया सम्पन्न करना है। इसकी
आईटीआई फतेहपुर


फतेहपुर, 20 अक्टूबर (हि.स.)। जिले की आईटीआई में प्रवेश के लिए चतुर्थ चरण के प्रवेश के लिए काउंसलिंग होना है। जिले के समस्त राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में रिक्त सीटों के लिए पूर्व पंजीकृत अभ्यर्थियों से प्रवेश प्रकिया सम्पन्न करना है।

इसकी जानकारी सोमवार को देते हुए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रधानाचार्य बताया कि जनपद के समस्त इच्छुक आवेदित अभ्यर्थी 22 अक्टूबर से 29 अक्टूबर को दोपहर दो बजे तक नोडल संस्थान राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फतेहपुर में रिक्त सीटों के सापेक्ष आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। उन्हीं आवेदनों से जनपद के समस्त संस्थानों में रिक्त सीटों पर चयन की कार्यवाही वॉक इन सिद्वान्त के अनुसार की जायेगी। जनपद के राजकीय आईटीआई में टाटा टेक्नोलॉजी से सम्बन्धित, फाउन्ड्रीमैन, पेन्टर, वेल्डर, प्लम्बर, एवं महिलाओं के लिए ड्रेसमेकिंग, फैशन टेक्नोलॉजी, स्विंग टेक्नोलॉजी, कास्मेटोलॉजी, व्यवसायों में अधिक सीटें रिक्त है। आवेदन फार्म नोडल संस्थान के प्रवेश लिपिक राजेश कुमार सिंह के पटल से प्राप्त एवं जमा कर सकते हैं। अभ्यर्थी समस्त मूल प्रमाण पत्र साथ लेकर आयें।

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार