इग्नू के पवन व डीएसबी के नीरज ने उत्तीर्ण की नेट परीक्षा
नैनीताल, 21 अक्टूबर (हि.स.)। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय-इग्नू दिल्ली के डीएसबी परिसर नैनीताल केंद्र के छात्र पवन कुमार ने यूजीसी नेट की परीक्षा में राजनीति विज्ञान विषय में 98.42 पर्सेंटाइल के साथ सफलता प्राप्त की है। बताया गया है कि
पवन कुमार।


नैनीताल, 21 अक्टूबर (हि.स.)। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय-इग्नू दिल्ली के डीएसबी परिसर नैनीताल केंद्र के छात्र पवन कुमार ने यूजीसी नेट की परीक्षा में राजनीति विज्ञान विषय में 98.42 पर्सेंटाइल के साथ सफलता प्राप्त की है। बताया गया है कि पवन ने डीएसबी से स्नातक की पढ़ाई करने के उपरांत इसी वर्ष इग्नू से राजनीति शास्त्र में स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की है।

डीएसबी की इग्नू टीम ने पवन कुमार को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। इसी क्रम में डीएसबी परिसर के इतिहास विषय के छात्र नीरज बिष्ट ने भी यूजीसी नेट की परीक्षा इतिहास विषय में उत्तीर्ण की है। कुमाऊं विवि शिक्षक संघ-कूटा ने पवन व नीरज को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी