Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रयागराज, 21 अक्टूबर (हि.स.)। रामपुर के सपा सांसद मोहिबुल्लाह के खिलाफ दाखिल भाजपा के पूर्व सांसद घनश्याम लोधी की चुनाव याचिका पर सोमवार को सुनवाई टल गई।
मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति चंद्र कुमार राय की अदालत कर रही है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि सपा सांसद ने चुनावी हलफनामे में चुनाव आयोग को गलत जानकारी दी है। इसलिए उनका चुनाव अवैधानिक है, रद्द किया जाना चाहिए। याची के अधिवक्ता शरद शर्मा ने बताया कि इससे पहले कोर्ट ने सपा सांसद से जवाब तलब किया था, लेकिन आज तक जवाब दाखिल नहीं किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामानंद पांडे