Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 21 अक्टूबर (हि.स.)। मध्यप्रदेश के जबलपुर में हुई नेशनल चैंपियनशिप में शहर के
वार्ड 8 से खिलाड़ी लक्ष्य रंगा ने कुश्ती में बेहतर प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीता है।
सोमवार को विजेता खिलाड़ी लक्ष्य का गन्नौर पहुंचने पर विधायक देवेंद्र कादियान व लोगों
ने फूलमाला से जोरदार स्वागत किया।
लक्ष्य रंगा सनराइज मार्शल आर्ट एवं फिटनेस
क्लब का छात्र है, यहां पर खेल में निखार लाने को लेकर घंटों अभ्यास करता है। विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि क्षेत्र के युवाओं
में प्रतिभा की कमी नहीं, सही मंच मिलते ही हमारे युवा अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लेते
हैं। युवाओं को लक्ष्य रंगा से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए। इस अवसर पर संजय नागपाल,
मीना, पूर्व पार्षद अशोक सैनी व एक्सीलेंस अकेडमी सदस्य मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना