हाईवे पर योजना बनाकर लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफ़ाश,छह शातिर लुटेरे गिरफ्तार
गाजियाबाद, 21 अक्टूबर (हि.स.)। थाना मसूरी पुलिस ने सोमवार को योजना बनाकर हाईवे पर लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 ईसीएम 01 गले की चैन का टुकडा पीली धातु, 02 अवैध तमंचे 01 जिन्द
आरोपी


गाजियाबाद, 21 अक्टूबर (हि.स.)। थाना मसूरी पुलिस ने सोमवार को योजना बनाकर हाईवे पर लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 ईसीएम 01 गले की चैन का टुकडा पीली धातु, 02 अवैध तमंचे 01 जिन्दा कारतूस एवं 02 अवैध चाकू, पेचकस, रिंच, पौना, चाबी व अर्टिगा कार बरामद किये हैं।

डीसीपी ग्रामीण एसएन तिवारी ने बताया कि थाना मसूरी पुलिस ने चौकी क्षेत्र जेल से लूट की योजना बनाते हुए छह लुटेरों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लुटेरों में नासिर निवासी मुगल गार्डन ढोलक वाली मस्जिद के पास पिपलेडा, जैद उर्फ साहिल निवासी ग्राम नाहल, कैफ उर्फ अंशुल निवासी मोमराज की चक्की के पास कस्बा मसूरी, मन्नू यादव निवासी गंगापुरम थाना कविनगर, शहनवाज उर्फ सादाब निवासी मयूर विहार तथा पकंज निवासी रजनी बिहार पिलखुवा हैं।

श्री तिवारी ने बताया कि इस गिरोह के लीडर बिलाल निवासी ग्राम नेकपुर व मन्नू यादव निवासी गंगापुरम हैं। बिलाल के ऊपर पूर्व में लगभग 01 दर्जन अभियोग पजीकृत हैं एवं मन्नू यादव मूल रुप से जनपद एटा का निवासी है। जो पिछले कई वर्षों से जनपद गाजियाबाद में रह रहा है एंव ट्रेवल्स का कार्य करता है। दोनों मिलकर अपने गैंग के साथ चोरी व लूट की घटनाऐं करते हैं लूट व चोरी की घटना कारित करने के लिये गाड़ी व ड्राइवर मन्नू यादव उपलब्ध कराता है ।

आरोपियों के पुलिस पूछताछ में बताया कि हम सब लोग एक साथ योजना बनाकर हाइवे पर व रास्तों पर गाड़ी से रैकी करके सूनसान जगह व अंधेरे में खड़ी गाड़ीयों से चोरी व लूट की घटनायें करते हैं । बिलाल के ऊपर पहले से कई मुकदमें हैं तथा वह कई बार जेल जा चुका है आज से करीब तीन महीने पूर्व हम चारों ने मिलकर मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर खड़ी एक कार से पर्स व चैन लूट की घटना की थी। उसके सभी पैसे हम चारों ने आपस में बाँट लिये थे। वो सभी खर्च हो गये इसके अलावा 17अक्टूबर को रात्रि में हम सभी व हमारे साथी बिलाल के साथ मिलकर इसी अर्टिगा गाड़ी से हाइवे पर रैकी करके दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर खड़ी एक डीसीएम से उसका एसीएम व बैट्री चोरी कर ले गये थे । घटना करते समय हम लोगों को डराने धमकाने के लिये चाकू व तमंचा भी रखते हैं व गाड़ी के पार्ट खोलकर चोरी व लूट करने के लिये अपने पास रिंच व पेचकस आदि रखते हैं । ये घटना करने के बाद जो पैसे आदि मिलते हैं उनमें से आधे पैसे मन्नू व बिलाल अपने पास रखते हैं व आधे पैसों में से हम सभी को बाँट कर दे देते हैं ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली