पिंकसिटी प्रेस क्लब का 33वां स्थापना दिवस: लाईट डेकोरेशन एवं गजल गायन से हुआ शुभारम्भ
जयपुर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। पिंकसिटी प्रेस क्लब के 33वें स्थापना दिवस समारोह का सोमवार को ग्रेटर नगर निगम महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने लाईट डेकोरेशन का स्वीच ऑन कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने फोटो प्रदर्शनी का शुभारम्भ कर अवलोकन किया। महापौर ने
पिंकसिटी प्रेस क्लब का 33वां स्थापना दिवस: लाईट डेकोरेशन एवं गजल गायन से हुआ शुभारम्भ


पिंकसिटी प्रेस क्लब का 33वां स्थापना दिवस: लाईट डेकोरेशन एवं गजल गायन से हुआ शुभारम्भ


जयपुर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। पिंकसिटी प्रेस क्लब के 33वें स्थापना दिवस समारोह का सोमवार को ग्रेटर नगर निगम महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने लाईट डेकोरेशन का स्वीच ऑन कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने फोटो प्रदर्शनी का शुभारम्भ कर अवलोकन किया। महापौर ने प्रेस क्लब परिवार को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

क्लब अध्यक्ष डा. वीरेन्द्र सिंह राठौड़, महासचिव योगेन्द्र पंचौली, कोषाध्यक्ष गिरिराज गुर्जर एवं प्रबन्ध कार्यकारिणी ने मुख्य अतिथि डॉ. सौम्या गुर्जर को स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। क्लब सदस्यों ने सेल्फी पांइट पर सेल्फियां ली। इस अवसर पर उपाध्यक्ष विमल सिंह तंवर, राहुल भारद्वाज, कार्यकारिणी सदस्य पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, अनिता शर्मा, ओमवीर भार्गव, सिद्धार्थ उपाधाय, संजय गौतम, शालिनी श्रीवास्तव, उमंग माथुर क्लब के पूर्व अध्यक्ष सत्य पारीक, किशोर शर्मा, नीरज मेहरा, राधारमण शर्मा सहित वरिष्ठ एवं युवा पत्रकार उपस्थित हुए। राजस्थानी कलाकारों ने गजल गायन से प्रेस क्लब परिसर को भाव विभोर कर दिया।

22 अक्टूबर को सायं 7 बजे सांस्कतिक कार्यक्रम जिसमें एवं 23 अक्टूबर 2024 को प्रातः 10.30 बजे मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें पत्रकारों को लाईफ टाइम अचीवमेन्ट, बेस्ट प्रिण्ट एण्ड इलैक्ट्रॉनिक मीडिया रिपोर्टर, बेस्ट फोटोजर्नलिस्ट, बेस्ट कैमरामैन एवं विशेष पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश